रायपुर में धर्मांतरण को लेकर मोवा इलाके में बवाल हो गया है। हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि एक पादरी अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण करवा रहा है। जिसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही फौरन सिटी एडिशनल एसपी, सिविल लाइन CSP समेत करीब आधे दर्जन थाना प्रभारी बल लेकर मौके पर पहुंच गए। ये पूरा मामला हुआ थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि मोवा स्थित मितान विहार के एक घर में कुछ लोग लंबे समय से धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। हिंदू संगठनों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। फिर जमकर जय श्री राम के नारे गुंजने लगे। इस घटना के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को पुलिस समझाने में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन का आश्वासन दिया। जिसके बाद माहौल शांत हुआ। तीन लोग हिरासत में इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा के बीच घर के अंदर मौजूद लोगों को थाने लेकर गई। जहां पुलिस ने तीन लोगों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दूसरे की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *