संपादक की नौकरी छोड़ अचानक कांग्रेस में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग ने अब कांग्रेस छोड़ दी है। दैनिक भास्कर को इसकी पुष्टि करते हुए रुचिर गर्ग ने कहा- हां मैंने इस्तीफा दे दिया है । क्या इसके पीछे कोई खास कारण है ? यह पूछे जाने पर रुचिर बोले- बस छोड़ दी पार्टी दे दिया इस्तीफा। रुचिर गर्ग पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार थे। कांग्रेस पार्टी के लिए थिंक टैंक की भूमिका में रुचिर काम कर रहे थे। बाकी नेताओं की तरह वह राजनीतिक मंचों पर या सड़कों के आंदोलन में सक्रिय नहीं थे। अब चर्चा है कि रुचिर फिर से पत्रकारिता को समय देंगे। राहुल गांधी ने दिलाई थी सदस्यता
रुचिर गर्ग पत्रकारिता छोड़कर 2018 के चुनावी माहौल में कांग्रेस में आए। राहुल गांधी ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। वे भूपेश बघेल के करीबी होने की वजह से तब वो उनकी कोर टीम का अहम हिस्सा थे। कई महीनों तक खुद भूपेश बघेल ने गर्ग को पार्टी ज्वाइन करने के लिए राजी किया था। पार्टी ज्वाइन करते समय रुचिर ने कहा था- संविधान को खतरे में डाला जा रहा है। देश की एकता और अखंडता खतरे में है। ये राहुल गांधी की सबसे बड़ी चिंता है। कांग्रेस ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो देश को टूटने नहीं देगी। रुचिर का इस्तीफा कांग्रेस संगठन के शीर्ष नेताओं को मिल चुका है।