रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RRB NTPC 2021 CBT 1 का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल आंसर की 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार RRB NTPC Result 2021 जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटrrbcdg.gov.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीटी 1 सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे।
बोर्ड द्वारा 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा दिसंबर 2021 से जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी। हालांकि, देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए अप्रैल में परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। फिर स्थिति में सुधार होने के बाद आखिरी चरण की परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई। हाल ही में बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए आंसर की भी जारी की थी। जिसके लिए आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2021 थी।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटhttps://rrbcdg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनिंग क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रॉपिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड समेत कुल 35,208 पदों पर भर्ती की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी का नोटिफिकेशन 28 फरवरी 2019 को जारी किया गया था। वहीं, इन पदों के लिए 1 मार्च से 31 मार्च के बीच आवेदन मांगे गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।