पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट से एक यूट्यूब यूजर ने पूछा था कि टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International Match) में क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से टीम इंडिया को ओपनिंग करानी चाहिए?
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान (Captain) सलमान बट (Salman Butt) का मानना है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2022 के दौरान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का मैदान पर सुस्त और अनफिट नजर आ रहे थे। यही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारत का अगला हेड कोच बनाने की भी बात कही है।
यूट्यूब (YouTube) चैनल पर सलमान बट से उनके किसी प्रशंसक ने पूछा था कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) या एमएस धोनी में से किसी टीम इंडिया का अगला हेड कोच (Head Coach) बनाना सही रहेगा।
इस पर सलमान बट (Salman Butt) पहले तो कुछ सोचने लगे फिर कहा, ‘अब इसमें मैं क्या चुन सकता हूं। मुझे तो नहीं पता कि कोचिंग (Coaching) स्टाइल्स क्या हैं? लक्ष्मण भी बहुत शानदार प्लेयर (Player) थे। सहवाग (Sehwag) भी बहुत अच्छा खेलते थे।’
कोचिंग एक लीडरशिप होती है: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
बट ने कहा, ‘…लेकिन अगर टैक्टिली सुपरीरियर और लीडरशिप (Leadership) की बात की जाए, क्योंकि कोचिंग एक लीडरशिप भी होती है, मेंटोरशिप भी होती है, तो जितना सफल मैंने धोनी (Dhoni) को देखा है तो मेरी पहली पसंद तो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ही होंगे।’
इस पर सलमान बट ने कहा, ‘वह (सूर्यकुमार यादव) नीचे भी पावरप्ले ही खेल रहा होता है। ओपन करा दो। सबसे ज्यादा फील्डर अंदर होंगे। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कहां पर उसकी उपयोगिता ज्यादा है। एक बल्लेबाज के जल्दी आउट होने का यह मतलब नहीं है कि इंडिया की ओपनिंग का कोई मसला है।’
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड क्लास प्लेयर: सलमान बट (Salman Butt)
सलमान बट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि इस विश्व कप (World Cup) में उन्हें जितना फिट होना चाहिए था, वह नहीं थे, वह सुस्त और निष्क्रिय दिख रहे थे, लेकिन वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।
बट ने कहा, ‘ऐसा तो नहीं है कि वह सक्षम नहीं हैं। रोहित की बहुत ज्यादा फिट नहीं होने के बावजूद उन्होंने बहुत सारी बड़ी-बड़ी और शानदार और असाधारण पारियां खेली हैं। लेकिन इस बार वह सफल नहीं हुए। हां, पूरी तरह से फिट रोहित शर्मा से भारत को काफी फायदा होगा।’ सलमान बट ने दावा किया कि अगर रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वह अपनी टीम की सफलता में अधिक योगदान दे पाएंगे।