जगदलपुर विधानसभा के आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय भवन तक करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति प्राप्त हुई है। आड़ावाल पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 74.15 लाख रुपए और परपा पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर की सड़क के लिए 75.95 लाख रुपए सेंक्शन हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान वहां के रहवासियों ने किरण देव से सड़क निर्माण की मांग रखी थी। जिसके बाद अब उनके MLA बनने के बाद इस इलाके में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 2 सड़कों का सेंक्शन हो गया है। अब बताया जा रहा है कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सड़क बनने से उस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय कॉलोनी में सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग रही, जो आज विधायक श्री किरण देव के सक्रियता से पूरी हो रही है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और जनता को यह सौगात मिलेगी। विधायक किरण देव ने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप लगातार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी है। जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है। डबल इंजन की सरकार लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। नए वर्ष पर जगदलपुर क्षेत्र की जनता को एक सौगात प्राप्त हुई है। इस साल और भी कई विकास कार्य होंगे।