अंबिकापुर शहर में जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीडब्लूडी के सड़कों की दुर्दशा के विरोध में कांग्रेसी चक्काजाम करने महामाया चौक पहुंचे। कांग्रेसियों के चक्काजाम की खबर मिलने पर अधिकारियों ने पहले ही गड्ढों को भरने के लिए मटेरियल भेज दिया। कांग्रेसियों को फोन कर अधिकारियों ने चक्काजाम न करने की अपील की। इसके बाद कांग्रेस ने चक्काजाम स्थगित कर दिया। आज रात से सड़क का सुधार कार्य तेजी से किया जाएगा। अंबिकापुर शहर की अंदरूनी सड़कें भी नेशनल हाईवे और पीडब्लूडी के अधीन हैं। मुख्य सड़कों में देवीगंज रोड़, ब्रम्हरोड, सदर रोड, स्कूल रोड, रामानुजगंज रोड, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड में गड्ढों एवं जर्जर अवस्था के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे से महामाया चौक में चक्काजाम का ऐलान किया था। दोपहर में कांग्रेसी चौक में पहुंच भी गए। अधिकारी हुए सक्रिय, रात को होगी मरम्मत
कांग्रेसियों के चक्काजाम की सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे एवं पीडब्लूडी के अधिकारी सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने मजदूरों को सड़क में गड्ढे भरने के काम में लगा दिया और मटेरियल भी गिरा दिया। एनएच और पीडब्लूडी के अधिकारी भी महामाया चौक पहुंच गए। स्थगित हुआ चक्काजाम
एनएच और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने सड़क में कार्य शुरू कराने की जानकारी दी और चक्काजाम स्थगित करने की अपील की। अधिकारियों ने सड़क में कार्य स्थल दिखाते हुए बताया कि दिन में हेवी ट्रेफिक के कारण मरम्मत का कार्य रात को किया जाएगा, जिस समय ट्रेफिक काफी कम होता है। आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने चक्काजाम स्थगित कर दिया। चक्काजाम के बाद सुधरी थी NH की सड़क
अंबिकापुर मनेंद्रगढ़ मार्ग में गांधी चौक से अजिरमा तक एनएच की सड़क का सुधार कार्य कांग्रेस द्वारा किए गए चक्काजाम के बाद हो सका। यह सड़क सर्वाधिक जर्जर हो गई थी। वहीं शहर के अंदर की सड़कें नहीं सुधरने के कारण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *