रायपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि) Road Accident In Raipur News: बारिश शुरू होते ही राजधानी की सड़कों की पोल खुल जाती है। राजधानी में हुई तीन दिन की बारिश में ज्यादातर सड़कों में गड्ढे नजर आने लगे हैं। इससे सफर के दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं सफर के दौरान सड़क के इन गड्ढों से राजधानीवासियों की हालत खराब हो गई है। ऐसा ही एक हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क खराब होने की वजह से गुरुवार को शिक्षिका को हाइवा ने ठोकर मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर आसपास के लोगाें की सूचना पर घायल अवस्‍था में उन्‍हें अस्‍पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुजगहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्वजनों को सौंप दिया।

मुजगहन पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर निवासी अमिका प्रकाश पति स्वयं प्रकाश (43) स्कूल में शिक्षिका थीं। वह गुरुवार को अपने स्कूल छछानपैरी से एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम 8937 में सवार होकर न्यू राजेंद्र नगर वापस आ रही थीं। वह डूंडा नाले के पास पहुंची थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडी 4915 के चालक तुलसी दास ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे अमिका प्रकाश बुरी तरह से घायल हो गईं। उपचार के लिए उन्हें 108 के माध्यम से रामकृष्ण केयर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक तुलसी दास द्विवेदी घटना के बाद से मौके से फरार हो गया। मुजगहन पुलिस हाइवा को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *