कांकेर जिले के रतेसरा में बारदाना से भरी एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार रात चारामा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 पर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दिनेश सलाम (30) और बलराम कुंजाम (28) को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दिनेश सलाम ने दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बारदाना से भरी पिकअप वाहन पलट गई। गंभीर रूप से घायल बलराम कुंजाम का धमतरी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।