बस्तर जिले के कोलेंग इलाके में शनिवार को 36 लोगों को लेकर जा रहा मालवाहक गड्ढे में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और घायल 30 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि चांदामेटा गांव के लोग कोलेंग साप्ताहिक बाजार में जाने के लिए एक मालवाहक टाटा 1109 गाड़ी में सवार हो गए थे। यही मालवाहक चांदामेटा और कोलेंग के बीच पहाड़ी वाले इलाके में सड़क से दस फीट नीचे जा गिरा, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालो में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 27 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है जबकि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एएसपी ने बताया कि हादसा गाड़ी के तेज रफ्तार होने के कारण हुआ है। हादसे में मरने और घायल होने वाले सभी लोग चांदामेटा गांव के निवासी हैं। पिछले 15 दिनों में जिले में मालवाहकों में सवार होकर जाने वाले आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी तोकापाल इलाके में मालवाहक में सवार होकर साप्ताहिक बाजार जाने वाले तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी।