पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा कराकर भगवान राम के नाम को बदनाम किया

दीघा (पश्चिम बंगाल): 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह दंगाइयों को बचकर भागने नहीं देंगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा करा कर भगवान राम के नाम को बदनाम किया.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है. वह बंगाल में हिंसा के लिए अन्य राज्यों से गुंडों को लाई, जो हमारी संस्कृति में नहीं है.” उन्होंने कहा,‘‘वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं. लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे महज राजनीतिक गुंडे हैं. मैं हर किसी से शांति बरतने की अपील करती हूं.”

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का कहना है कि यदि पार्टी बिहार में सत्ता में आती है, तो यह दंगाइयों को उल्टा लटका देगी. तो फिर, वह अपने उन गुंडों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर रही, जो बंगाल में संकट पैदा कर रहे हैं? पुण्य का काम घर से ही शुरू होता है.”

अमित शाह ने बिहार के नवादा जिले में हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार बनती है, तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा. बिहार में भी राम नवमी के त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक झड़पें हुई थीं.

ममता बनर्जी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘बाम’ (वाम दल) और ‘राम’ ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *