कोंडागांव में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। यह विशेष अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोगियों की पहचान और उनके समुचित इलाज के लिए प्रतिबद्धता जताई। कुष्ठ प्रभावित के प्रति भेदभाव दूर करने का संकल्प कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने नेतृत्व किया और कुष्ठ प्रभावित लोगों के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. पवन गौतम, एनएमए लोकेश सोनी और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य अनिता सोनी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शिक्षिका सपना सावरकर, रीना राय, मनीषा मरकाम के साथ नर्सिंग की छात्राओं ने भी भागीदारी की।