भास्कर न्यूज | बालोद संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय के अधीक्षक से अस्पताल के व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट को अस्पताल के भू-तल पर संचालित करने के निर्देश दिए। सहायक संचालक कौशल विकास यामिनी ठाकुर एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुक्रांत साहू ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। यामिनी ठाकुर ने बताया कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना सहित दो योजनाएं संचालित की जाती है। चन्द्रवाल ने सहायक संचालक कौशल विकास से इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की तुलना में हितग्राहियों के पंजीयन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, डीआर ठाकुर, अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।