भास्कर न्यूज | बालोद जिले के 5 जनपद पंचायत के 101 सदस्य पद के लिए आरक्षण 8 जनवरी को होगा। वहीं जिला पंचायत के 14 सदस्यों व 5 जपं के अध्यक्षों का आरक्षण 9 जनवरी को होगा। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार सरपंच, वार्ड पंचों का आरक्षण बालोद, गुरूर, डौंडी, डौंडीलोहारा के जनपद पंचायत सभाकक्ष और जनपद पंचायत गुंडरदेही के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन चैनगंज में होगा। सुबह 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं 5 जनपद पंचायत के अध्यक्ष का आरक्षण 9 जनवरी को दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसके पहले जिला पंचायत व जपं सदस्यों का आरक्षण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के पहले होगा। बहरहाल आरक्षण पर राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव लड़ने इच्छुक उम्मीदवारों की निगाहें टिकी हुई है। जिले के 436 ग्राम पंचायत के पंचों का आरक्षण 8 व सरपंच का 9 जनवरी को होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहले 28 व 29 दिसंबर को तिथि तय की गई थी, लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद कलेक्टर ने नया शेड्यूल तय किया है। अगर आपकी उम्र 1 जनवरी को 18 साल कंपलीट हो चुका है तो आप भी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट डाल सकेंगे। इसके लिए आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना पड़ेगा। छग राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने संशोधित आदेश जारी किया है। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए उल्लेख किया गया है कि दूसरे चरण में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के आधार पर 6 जनवरी सोमवार दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति कर सकते है। 9 जनवरी को दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। दावा का निराकरण 11 जनवरी को किया जाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *