भास्कर न्यूज | बालोद छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993, छत्तीसगढ़ पंचायत उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन नियम, 1995 एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन नियम 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में आबंटन एवं आरक्षण के लिए सूचना प्रकाशित कर दी गई है। इसके अंतर्गत वार्ड पंच के लिए 9 जनवरी एवं सरपंच पद के लिए 10 जनवरी को आवंटन एवं आरक्षण की तिथि तय की गई है। वार्ड पंच एवं सरपंच पद के लिए आबंटन एवं आरक्षण निर्धारित तिथि के अनुसार बालोद, गुरूर, डौंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखंड के जनपद पंचायत के सभाकक्ष में एवं गुंडरदेही विकासखंड के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन चैनगंज गुंडरदेही में सुबह 11 बजे से की जाएगी। इसी तरह जनपद सदस्य पद के लिए 9 जनवरी, जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10 जनवरी को आवंटन एवं आरक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। बताया गया कि इसके अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के आबंटन एवं आरक्षण सुबह 11 बजे से एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 1 बजे से आबंटन एवं आरक्षण की जाएगी।