किडनी की समस्या काफी बड़ी होती है ,किडनी से जुडी छोटी से छोटी चीज़ो को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। शोधकर्ताओं ने कहा है कि लॉन्ग कोविड की स्थिति में किडनी की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. कोविड के मरीजों में कई हफ्तों या महीनों तक अलग-अलग लक्षण दिखाई पड़ते हैं. अगर आप बीमारी के कई हफ्तों या महीनों बाद भी लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो ये लॉन्ग कोविड है.

विशेषज्ञ इन लक्षणों पर लगातार रिसर्च कर रहे हैं और अब सामने आया है कि लॉन्ग कोविड के मरीजों में किडनी फंक्शन प्रभावित होता है. कोविड-19 फेफड़ों पर ही नहीं, किडनी पर भी असर डालता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित मरीजों में अक्सर किडनी की समस्या की शिकायत रहती है.

ठीक होने के बाद 6 महीनों तक खतरा
रिसर्च में सामने आया कि कोविड के मरीजों में किडनी की समस्याएं शुरुआती संक्रमण से ठीक होने के बाद 6 महीनों तक रह सकती हैं और कुछ मरीजों में तो ये आजीवन रह सकती हैं.

Journal of the American Society of Nephrology में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, कोविड मरीजों में कई बार लंबे समय तक किडनी डैमेज होने की अधिक संभावना रहती है. वहीं शुरुआती संक्रमण में कम गंभीरता वाले लोगों में भी इसका खतरा रहता है.

89,216 लोगों के डेटा को शामिल किया गया

शरीर में किडनी का महत्वपूर्ण काम है, ये ब्लड से तरल और टॉक्सिन्स को बाहर कर हेल्दी ब्लड प्रेशर बनाने, इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित रखने में मदद करता है. जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती तो तरल जम जाता है, जिससे सूजन, हाई ब्लड प्रेशर, हड्डियों के कमजोर होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

इससे हार्ट, लंग्स, सेंट्रल नर्वस सिस्टम और इम्यून सिस्टम बिगड़ सकता है. रिसर्च में 1 मार्च, 2020 और 15 मार्च, 2021 के बीच कोविड से संक्रमित हुए 89,216 लोगों के डेटा को शामिल किया गया था.

संक्रमण के 1 से 6 महीनों के अंदर कोविड से ठीक होने वालों को करीब 35 फीसदी ज्यादा Kidney Damage की संभावना थी या हेल्दी लोगों के मुकाबले किडनी के फंक्शन में कमी आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *