मालखरौदा | निकटतम सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी विद्यालय रबेली-सीपत में ग्राम बड़े रबेली व ग्राम बड़े सीपत के सभी छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्य व पालकों ने एक साथ वंदे मातरम, जय हिन्द सहित विभिन्न अमर शाहिद नाम गीतों का गायन करते हुए गांव के प्रमुख गली मुहल्ला में प्रभात फेरी लगाने के बाद सबका सम्मान करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया। इसके तहत विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अमर शहीदों को लेकर विभिन्न कविता, गायन, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक, पालक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।