फिलहाल राहत की बात यह है कि उत्तर पश्चिम भारत में हीट वेव की स्थिति 29 मई तक बनी रहेगी लेकिन उसके बाद राहत की उम्मीद है. महापात्रा ने कहा कि, “30 May से हीट वेव घटना शुरू होगा क्योंकि 30 तारीख से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिमी भारत के इलाकों को प्रभावित करेगा… इसकी वजह से वहां बारिश होगी और उत्तर पश्चिमी भारत में कुछ राहत मिल सकती है”. अब सबको दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल तट से टकराने का इंतजार है.