राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट शिक्षक भर्ती में नॉन टीएसपी (Non Tribal Sub Area Plan) सेकंड लेवल मैथ्स, साइंस और इंग्लिश विषयों की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया से राजस्थान के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के लिए जारी हुए प्रस्तावित कैलेंडर के अनुसार, शिक्षक भर्ती 2018 के अंतर्गत कार्यग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों से शिक्षक भर्ती 2016 की प्रतीक्षा सूची में शामिल होने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से विकल्प प्राप्त करने के लिए 02-09-2021 तक समय प्रस्तावित है।

शिक्षक भर्ती-2018 के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अनुपस्थित एवं कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों से निदेशालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शिक्षक भर्ती 2016 की वेटिंग लिस्ट में शामिल होने का विकल्प पोर्टल से 03-09-2021 तक प्राप्त किया जा सकता है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी करने की तारीख 07-09-2021 है।

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके बताया कि शिक्षक भर्ती 2016 में नॉन टीसपी में लेवल द्वितीय अंग्रेज़ी विषय के 511 रिक्तियों तथा विज्ञान-गणित विषय के 874 रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है।

राज्य के बेरोजगार युवाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 19 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कम्प्यूटर शिक्षकों के 10,453 नए पद सृजित करने व संविदा शिक्षकों तत्कान भर्ती की स्वीकृति दी थी। इसके बाद 13 अगस्त को इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

रीट परीक्षा में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कट ऑफ मेरिट पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि 2017 में हुई रीट फर्स्ट लेवल में उच्चतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई थी। राजस्थान बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों को भाषा संशोधन के लिए 31 अगस्त का अवसर दिया हुआ है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइटreetbser21.com से प्रारूप डाउनलोड कर 300 रुपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए 31 अगस्त तक रीट कार्यालय को भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *