जशपुरनगर| इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट, प्रोग्राम असिस्टेंट व फॉर्म मैनेजर की भर्ती होगी। इसके लिए वैकेंसी निकली है। भर्ती के लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया । इस संबंध में कृषि विवि की ओर से सूचना जारी की गई है। कुल 57 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है।जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, एकेडमिक रिकार्ड और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। दरअसल, इन भर्तियों के लिए 100 नंबर का स्कोर कार्ड है।