कवर्धा| जिले के पीएमश्री स्कूलों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक की सेवा लिए जाने आवेदन 11 जनवरी शाम 5 बजे तक मंगाए गए हैं। इसके लिए एचएसएस ग्राम तरेगांव जंगल, पीएस ग्राम खोलवा, पीएस ग्राम पथर्रा, पीएस शंकर नगर कवर्धा, पीएस ग्राम जंगलपुर में आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती संविदा के आधार पर 31 मार्च तक के लिए रहेगी। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए कबीरधाम जिले के अधिकृत वेबसाइट kawardha.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।