छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार रियल स्टेट कारोबारी युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं मृतक का पिता मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। राजस्व कॉलोनी स्थित संजय हाईट्स निवासी चंद्रकुमार जायसवाल (30) पिता विजय जायसवाल रियल स्टेट कारोबारी है। बुधवार की रात वह अपने दोस्त ऋषभ जैन को लेकर घर से कार में घूमने निकला था। दोनों कोटा की तरफ गए थे। रात करीब ढाई बजे घर लौट रहे थे। अनकंट्रोल होकर पेड़ से टकराई कार कार चंद्रकुमार चला रहा था। देर रात उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। अभी उनकी कार कोटा से एक किलोमीटर पहले मुखी विहार कॉलोनी के पास पहुंची थी। तभी मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। एयरबैग खुला फिर भी नहीं बची युवक की जान तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराते ही एयरबैग खुल गए। लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल परिजन दोनों को अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान चंद्रकुमार की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त ऋषभ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। देर रात हादसे की वजह से समय पर नहीं मिल पाई मदद तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार आवाज आई। इसे सुनकर आसपास रहने वाले अपने घरों से बाहर निकले। लेकिन, किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी हादसे को नजरअंदाज कर दिया। किसी ने घायलों को बाहर निकालने में मदद नहीं की। बाद में पुलिस की टीम वहां पहुंची तब घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका। वैष्णाे देवी दर्शन करने गया था परिवार चंद्रकुमार के परिवार के सदस्य वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर गया था। केवल चंद्रकुमार घर पर अकेला था। सभी दर्शन कर वापस बिलासपुर लौट रहे थे। तभी उन्हें सड़क हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद सभी गुरुवार देर रात तक बिलासपुर पहुंचे। हादसे में युवक की मौत से परिवार के लोग सदमे में है। कार आगे और पीछे से हुई क्षतिग्रस्त इस हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर वाहन को जब्त कर लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक रही होगी। कार सीधे पेड़ से टकराई है। इसके बाद कार एक दूसरी पेड़ से भी टकराई। इसके कारण कार के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इंटरसिटी हत्याकांड में जेल में बंद है पिता
मृतक युवक चंद्रकुमार के पिता हल्लो उर्फ विजय कुमार जायसवाल बिल्डर और व्यवसायी हैं। साल 2010 में इंटरसिटी होटल में हुए हत्याकांड में वह आरोपी है और जेल में सजा काट रहा है। बता दें कि गुड्डा सोनकर (28) और उसके जीजा ननका घोरे (38 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने विजय के साथ ही उसके भाई जय उर्फ गुड्डा जायसवाल, अजय उर्फ जिज्जी जायसवाल, मनोज अग्रवाल, ऋषिराज मुखर्जी, उसके छोटे भाई सम्राट मुखर्जी और हनी समदरिया सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। ……………………………………………………… छत्तीसगढ़ में हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 2 बाइक टकराई, नीचे गिरा युवक तो ट्रक ने कुचला..VIDEO: बालोद में एक की मौत, 2 गंभीर; बलौदाबाजार में भी हादसा, केबिन में फंसा ड्राइवर छत्तीसगढ़ के बालोद में भयानक हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। नेशनल हाईवे 930 पर दो बाइक आपस में टकरा गई। इसके बाद हादसे में एक युवक नीचे गिरा और ट्रक की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *