नंदिनी अहिवारा| श्रीराम कृष्ण जागृति मंच नंदिनी अहिवारा द्वारा 31वें वर्ष छत्तीसगढ़ स्तरीय राउतनाचा प्रतियोगिता और दो-दिवसीय मंडई मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद विजय बघेल, िवधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, नपा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। राउत नाचा प्रतियोगिता में 10 मंडलियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जय श्रीकृष्णा बलदाऊ नाच पार्टी खैरा घुमका ने प्रथम, श्रीकृष्ण कन्हैया अहिर नृत्य मंडली मानपुर द्वितीय, जय दुर्गा राऊत नाच पार्टी घुमका, छोटे टेमरी तृतीय, जयश्री राधाकृष्ण राऊत नृत्य मंडली खजरी चतुर्थ स्थान प्राप्त िकया। विजेताओं को सांसद ने पुरस्कृत िकया। इस अवसर पर चिंताला श्रीकांत, सतीश साहू, संतोष ताम्रकार, समिति अध्यक्ष हलधर चंद्राकर, महासचिव डीडी पटेल, कोषाध्यक्ष बिसाहू दास, लक्ष्मीकांत पांडेय, नंदकुमार ताम्रकार आदि उपस्थित थे।