कवर्धा| छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के दर्शन कराने रामलला दर्शन योजना शुरू की है। कबीरधाम जिले में इस योजना से 421 श्रद्धालु अयोध्या यात्रा कर चुके हैं। विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराए जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन, स्वास्थ्य सेवा, सुरक्षा और आरामदायक सुविधा दी जाती है।