राकेश ने इस वाकये को लेकर कहा था, ‘दरअसल वह शर्ट ही ऐसी थी। मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे कौन सा वहां क्लाइंट बनाना या कस्टमर बनाना है? मैं तो शॉर्ट्स पहनकर भी ऑफिस चला जाता हूं।’

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। शेयर बाजार की दुनिया में बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की जिंदगी के कई किस्से बेहद रोमांचक हैं। इन्हीं में एक किस्सा है पीएम मोदी से मुलाकात का।

दरअसल हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान राकेश झुनझुनवाला सिकुड़ी हुई शर्ट पहने थे। पीएम मोदी ने जब उनसे मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की तो वह वायरल हो गई। जिसके बाद झुनझुनवाला से इस बारे में एक कार्यक्रम के दौरान सवाल भी पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें कौन सा वहां पर किसी को क्लाइंट या कस्टमर बनाना था, जो इतना ध्यान रखते।

शर्ट की सिलवटों पर यह बोले थे राकेश झुनझुनवाला
शर्ट की सिलवटों से जुड़े सवाल के जवाब में झुनझुनवाला ने कहा था, ‘मैंने 600 रुपये देकर अपनी शर्ट प्रेस कराई थी, इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गईं तो मैं क्या कर सकता हूं? दरअसल वह शर्ट ही ऐसी थी। मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे कौन सा वहां क्लाइंट बनाना या कस्टमर बनाना है? मैं तो शॉर्ट्स पहनकर भी ऑफिस चला जाता हूं।’ झुनझुनवाला से मुलाकात के बीद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई। जीवंत, अतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *