कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महती योजना है। इसमें अपेक्षित परिणाम के लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में गति बढ़ाने की जरूरत है। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर ध्यान देते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौठानों में कार्य परिणाममूलक होना चाहिए तथा मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में यहां विभिन्न गतिविधियां संचालित करना है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही इसके विक्रय के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित करें। पैरादान होने से पशुओं को चारा उपलब्ध रहेगा और रोका-छेका भी सफल रहेगा। उन्होंने कलकसा गौठान में किए जा रहे गेंदे की खेती की समीक्षा की। कलेक्टर ने ऐसे अधिकारी जिन्होंने कार्य नहीं किया है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने  चारागाह निर्माण, आजीविका क्षेत्र, पैरादान, बाड़ी, विद्युतीकरण, वृक्षारोपण, पेयजल उपलब्धता, स्वावलंबी गौठान के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने जनपदवार सभी जनपद सीईओ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कार्यों की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि 593 गौठान में से 421 गौठान पूर्ण हो गए हैं। 222 गौठानों में चेन फेसिंग हो चुका है तथा 218 गौठानों में आजीविका क्षेत्र पृथक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार जिले में स्वावलंबी गौठान की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हर गौठान में विद्युतीकरण, वृक्षारोपण, पेयजल उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। गौठान के प्रति सोच बनाकर कार्य करने से सफलता मिलेगी। गौठानों में निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है। सभी जनपद सीईओ निर्माण कार्यों में गति लाए। गौठानों में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के साथ ही एक साथ अधिक मात्रा में हल्दी, जिमीकंद, पपीता, मखाना, अदरक, प्याज एवं केले की खेती कर सकते हैं। मशरूम उत्पादन, कुक्कुटपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य गतिविधियों से भी समूह की महिलाओं की आय बढ़ेगी।

इस अवसर पर सभी एसडीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे।  दौरान एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप संचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा, सहायक संचालक कृषि श्री टीकम ठाकुर, सभी जनपद सीईओ, मनरेगा के श्री फैज मेनन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण असंतोषजनक प्रगति के लिए डोंगरगांव विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री शैलेष कुमार साहू, श्री अजय हेडऊ, श्री तिलेन्द्र साहू, श्री ऋषी पटेल, श्री डीएल साहू, श्री सतीश नेवरा, मानपुर विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बीके ठाकुर, कुमारी रंजु मंडावी, छुईखदान विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कुमारी एकता, श्री विमल सिंह, श्री जे. प्रवीण, श्री नरेश कुमार, मोहला विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पीके माहेश्वरी, श्री हरीश माहला, राजनांदगांव विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री वैभव मण्डावी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *