राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में जांच टीम ने तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने के लिए मशीनों में छेड़छाड़ की। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैट्स, गवाहों के बयान और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों पर पर्याप्त सबूत मिले। गिरफ्तार किए गए आरोपी फवेंद्र चनाप (23) बालोद निवासी, विशाल यादव (23) मोतीपुर निवासी, और यशवंत उइके (25) तुलसीपुर निवासी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी, 2 टेक्नीशियन, और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि जांच अभी जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।