– अनुपस्थित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किया नोटिस

– भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अनुपस्थित प्रत्येक अभ्यर्थी को 48 घण्टे के भीतर अनिवार्यत: जवाब करना होगा प्रस्तुत

– अभ्यर्थी द्वारा जवाब प्रस्तुत करने में असमर्थ रहन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (आई) के अधीन एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी

राजनांदगांव 28 अक्टूबर 2023।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा विधानसभा डोंगरगांव एवं खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों का लेखा जांच परीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित लेखा जांच परीक्षण  में निर्वाचन लडऩे वाले कुल 10 अभ्यर्थी में से 4 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 26 अक्टूबर 2023 को आयोजित लेखा जांच परीक्षण में कुल 29 अभ्यर्थी में से 13 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी तरह व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों का लेखा जांच परीक्षण किया गया। विधानसभा डोंगरगांव अंतर्गत आयोजित लेखा जांच परीक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले 12 अभ्यर्थी में से 11 अभ्यर्थी उपस्थित थे। विधानसभा खुज्जी अंतर्गत निर्वाचन लडऩे वाले कुल 10 अभ्यर्थी में से 6 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षकों के निर्देशानुसार अनुपस्थित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अनुपस्थित प्रत्येक अभ्यर्थी को 48 घण्टे के भीतर अनिवार्यत: जवाब प्रस्तुत करना है तथा व्यतिक्रम के कारणों को स्पष्ट करना होगा। नोटिस तामिल होने के 48 घण्टे के बाद भी अभ्यर्थी अपना जवाब प्रस्तुत करने में एवं व्यय पुस्तिका व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहन आदि के उपयोग की अनुमति वापस ले ली जाएगी। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (आई) के अधीन एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसका परिणाम अभ्यर्थी के निरर्हता के रूम में परिणित हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर द्वितीय निरीक्षण बुधवार 1 नवम्बर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण रविवार 5 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ में किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण शनिवार 4 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में किया जाएगा। इसी तरह व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के अंतर्गत द्वितीय निरीक्षण मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण शनिवार 4 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगांव में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *