नई दिल्ली/जयपुर:राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग हुई थी. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और BJP की टक्कर है. एक-दो सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में राजस्थान में BJP का दबदबा रहा है. इस बार भी BJP राजस्थान में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद कर रही है. जबकि कांग्रेस ने भी जीत के लिए पूरा जोर लगाया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6:30 बजे से तमाम एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. NDTV आपके लिए सभी एग्जिट पोल का कंपाइल एनालिसिस लेकर आ रहा है.NDTV के Poll of Exit Poll 2024 के नतीजे आप NDTV के हिंदी और इंग्लिश चैनल, रीजनल चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर देख सकते हैं. NDTV के यू-ट्यूब चैनल पर भी Poll of Exit Poll 2024 के नतीजों की स्ट्रिमिंग की जाएगी.
इन सीटों पर रहेगी नजर
इस चुनाव में राजस्थान की कुछ हॉट सीटों के एग्जिट पोल के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. जोधपुर, चुरू, बाड़मेर, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जालौर और नागौर ऐसी ही सीटें हैं. राजस्थान की सबसे चर्चित सीट बाड़मेर है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सभाओं में जबरदस्त भीड़ जुट रही है. BJP ने यहां से कैलाश चौधरी को उतारा है. कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को उतारा है.
2019 में क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे
News18 ने IPSOS के साथ मिलकर राजस्थान की सभी 25 सीटों के लिए एग्जिट पोल का डेटा जारी किया था. News18-IPSOS के एग्जिट पोल में BJP को 22-23 सीटें दिखाई गई थीं. वहीं, कांग्रेस के लिए 2 से 3 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी. टाइम्स नाऊ-VMR एग्जिट पोल ने राजस्थान में BJP को 25 में से 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. कांग्रेस को 5 सीटें दी गई थीं. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने BJP को राजस्थान में 23 सीटें दी थीं. कांग्रेस के खाते में 2 सीट जाने का अनुमान जताया था.
राजस्थान में कैसे रहे 2019 के नतीजे?
2019 में राजस्थान के लिए एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सटीक साबित हुए थे. NEWS8 के साथ-साथ अधिकतर टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक ही राजस्थान में BJP को सीटें मिली थीं. इस तरह से देखा जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल सटीक और सही साबित हुए थे.