रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान रांवाभाठा व बुधवारी बाजार बीरगांव में भव्य दशहरा उत्सव मनाया गया।सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक व संस्थापक रायपुर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। रावण दहन के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य आतिशबाजी की गई।
भारत के कण-कण में बसते हैं राम-सत्यनारायण शर्मा
रायपुर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सभी को असत्य पर जीत के पर्व दशहरे की शुभकामनाएं देकर कहा भारत के कण-कण में राम बसते हैं। भगवान राम से हमें मानवता व सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। सौभाग्य से हमारा प्रदेश भगवान राम का ननिहाल है। प्रदेश सरकार ने माता कौशल्या के मंदिर व राम वन गमन को एक नया रुप दिया है।
अपने अंदर मौजूद बुराइयों को मारकर ही रामराज्य की स्थापना की जा सकती है-पंकज शर्मा
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा रावण का अभिमान ही उसके वध का कारण बना। विजयदशमी पर हम बुराइयों को त्याग करने की प्रतिज्ञा करें। हम अपने अंदर मौजूद बुराइयों को मारेंगे, तभी रामराज्य की स्थापना होगी। रायपुर ग्रामीण विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में विकास को लेकर राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। अगले वर्ष विजयदशमी पर 9 दिनों तक रामलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ा आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष राधे वर्मा जी एवं बुधवारी बाजार बिरगांव दशरहा उत्सव समिति अध्यक्ष नंदलाल देवागन जी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।