नगरीय प्रशासन मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज प्रदेश के नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक का यह दूसरा दिन है। नगरीय निकाय के इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को बारिश के पहले प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने, इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। इसके अलावा शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिलाने आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं, इसकी भी उन्होंने समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि बीजापुर जिले के नगर पंचायत भोपालपट्टनम में नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में यहां से महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के लिए बसों का आवागमन होता है। नगर पंचायत गीदम में पालिका बाजार के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीएमओ को दिए। मंत्री डॉ. डहरिया ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नगर पंचायत केशकाल, खोगापानी, पुसौर, बिलाईगढ़ एवं कोतबा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालन की जानकारी लेते हुए इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। आधे से कम दाम पर उच्च गुणवत्तायुक्त दवा नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। केबिनेट मंत्री ने नगर पंचायतों में पौनी पसारी योजना के अंतर्गत दुकानों का निर्माण एवं उसके आबंटन की जानकारी ली। डॉ. डहरिया ने सभी निकायवार मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए इसका प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्लेसमेंट कर्मचारियों का मानदेय भुगतान की कार्यवाही पहले की जावे तत्पश्चात नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान करें। डॉ. डहरिया ने राजस्व वसूली के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विशेष सचिव डॉ. अय्याज तंबोली ने निकाय क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित गौठान में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माण एवं इसकी बिक्री की जानकारी ली।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि भवन अनुज्ञा का नक्शा पास करते समय रेनवाटर हार्वोस्टिंग का पालन हो इसका विशेष ध्यान रखे। निकाय मद की राशि का अन्य मद में खर्च न करें। इसके अलावा बैठक में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग की राशि, अधोसंरचना मद, स्लम स्वास्थ्य योजना आदि की समीक्षा की गई। बैठक में संचालक नगरीय प्रशासन रिमिजियुस एक्का, राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे सहित सभी नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *