रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने जिले समेत रेंज के सभी पुलिस अफसरों की बैठक ली है। इस बैठक उन्होंने अधिकारियों को प्लानिंग से काम करने और क्वालिटी वर्क करने के लिए कहा है। इसके अलावा आगामी निकाय चुनावों में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। इस बैठक में साइबर संबंधी अपराधों की भी समीक्षा की है। आईजी ने पहली बैठक रायपुर जिले के पुलिस अफसरों की ली है। जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केवल पुलिस थानों के मॉनिटरिंग तक सीमित न होकर क्वालिटी वर्क करें। इसके अलावा घटनाओं की समीक्षा कर सही निर्देश दें। दूसरी बैठक आईजी ने रेंज के पुलिस अफसरों की ली है। जिसमें पेंडिंग मामले निपटाने के निर्देश दिए। चुनाव में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश इसके अलावा, आगामी चुनाव के दौरान हथियार जमा करने, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, चुनाव में असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फाॅरेस्ट एरिया में तैनात जवानों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने के भी निर्देश दिए।