बंडामुंडा| रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जनवरी के आखिरी हफ्ते में चक्रधरपुर रेलमंडल के बिमलगढ़ रेलवे सेक्शन का इंस्पेक्शन करने 29 जनवरी को आ सकते हैं। रेलमंत्री के दौरे से पहले दक्षिण पूर्व रेल जीएम समेत चक्रधरपुर रेल मंडल के तमाम अधिकारी उन तमाम स्थलों का दौरा करने में जुट गए हैं, जिस जगह पर रेलमंत्री मुआयना करेंगे। इसके साथ ही रेलवे के अलग अलग विभागों के अधिकारियों की सांसें भी फूलने लगी है। कुछ विभाग तो अपने करतूत को छिपाने में ही दिन बिता रहे हैं। रेलवे के आईओडब्लू विभाग के अधिकारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टूटे प्लेटफॉर्म आदि की मरम्मत करवाने में जुट गए हैं। ठेका मजदूर पूरा दिन स्टेशन के टूटे फूटे जगहों की मरम्मत कर रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि बंडामुंडा रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म बनने के बाद साल भर भी पूरे नहीं हुए और प्लेटफॉर्म के कई जगह टूट कर पड़ा हुआ है। इसके अलावा स्टेशन के वाटर कूलर की साफ सफाई नहीं होने के कारण वाटर कूलर खराब हो चुका है। एक भी बाथरूम खुला नहीं है। सभी बाथरूम पर रेल अधिकारियों ने ताला जड़ दिया है। सभी बाथरूम के अंदर धूल मिट्टी जमी हुई है। लेकिन रेल मंत्री के आने की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल अधिकारी स्टेशन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। दरारों को भरता मजदूर।