भास्कर न्यूज| जांजगीर जांजगीर चांपा और सक्ती जिले की इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विकास में सकरेली आरओबी की शुरुआत होना बड़ा गेम चेंजर साबित हो रहा है। नेशनल हाइवे 49 में जेठा से पहले सकरेली के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम फरवरी माह में पूरा हो गया। 27 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बना आरओबी सक्ती के मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन में ग्राम पंचायत सकरेली(बा.) फाटक के पास बना है। इसका निर्माण तय समय से दो माह पहले हुआ। इसका नक्शा सात बार बदलाव किया गया। आठवीं बार में 19 अप्रैल 2022 को इसका निर्माण शुरू हुआ था। आरओबी शुरू होने के बाद सकरेली फाटक को बंद कर दिया गया। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया। पावर प्लांट की बात करें तो केएसके पावर प्लांट का अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने किया। वहीं, जांजगीर शहर में भाठापारा से मंडी चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, वसुंधरा गार्डन का जीर्णोद्धार सहित कई अन्य विकास कार्य हुए।