Punjab: पंजाब में पाकिस्तान की ओर से सीमा में घुसे ड्रोन को शुक्रवार (25 navambar) रात BSF ने अमृतसर में ढेर किया। सर्च ऑपरेशन में चीन का क्वाडकॉप्टर (Quadcopter) भी बरामद हुआ। अमृतसर में BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने बताया कि बीती रात BSF के ट्रूप ने इस ड्रोन को देखा और फायर करके इसे गिराया गया। 6 राउंड फायरिंग की गई।
कमांडेंट जसविंदर सिंह ने जानकारी दी, “यह DJI मैट्रिस 300RTK के मॉडल का ड्रोन है। इस प्रकार के ड्रोन को पहले भी BSF ने गिराया है। बीएसएफ पहले भी अमृतसर सेक्टर में पिछले दो महीनों में ऐसे तीन ड्रोन मार गिरा चुका है। बीएसएफ ने बताया कि अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कल रात करीब 9.05 बजे एक क्वाडकॉप्टर बरामद हुआ। बीएसएफ की बीओपी डाओक की पार्टी ने पाकिस्तान की तरफ से भारत की ओर आने वाली एक संदिग्ध वस्तु की आवाज सुनी, जो जल्द ही पाक की तरफ लौट गयी। BSF ने उस पर गोलीबारी भी की।