छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शून्य प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया। कोंडागांव में माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता झूमूकलाल दीवान ने कहा कि भारत और छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की आबादी बहुसंख्यक होने के बावजूद उन्हें शून्य प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पिछली सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण को भी खत्म कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्षों ने प्रेसवार्ता और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि पहले नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनावों में आरक्षण में की गई कटौती का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो पिछड़ों की बात करेगा, वही देश और प्रदेश में राज करेगा।