सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने विरोध किया है। जगदीशपुर में मुख्यमार्ग से लगी शासकीय भूमि को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया का विरोध करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए जमीन नहीं देना चाहते। अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर के ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जगदीशपुर की शासकीय भूमि का आबंटन का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि जगदीशपुर की उक्त भूमि गौचर के नाम पर ग्रामीणों ने रखी है। उक्त जमीन हाउसिंग बोर्ड को कॉलोनी बनाने के लिए दिया जाए, यह ग्रामीणों को स्वीकार्य नहीं है। कॉलेज, स्कूल, अस्पताल के लिए रखी है जमीन
ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की उक्त भूमि का उपयोग फिलहाल खेल के मैदान के रूप में किया जा रहा है। उक्त जमीन अस्पताल, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन के लिए दिया जाए, तो ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं होगी। ग्रामीणों ने कहा कि यहां हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण किया जाता है तो इससे जनजीवन प्रभावित होगा। उक्त जमीन किसी भी हालत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देने का ग्रामीण विरोध करेंगे। लोगों की भावनाओं के खिलाफ आबंटन
जगदीशपुर के ग्रामीण रामधनी राजवाड़े, सुनीता राजवाड़े, फूल साय राजवाड़े ने कहा कि ग्रामीणों को जमीन हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लिए आबंटित करने की सूचना मिली तो ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। यह आबंटन ग्रामीणों की भावनाओं के खिलाफ है। पंचायत प्रतिनिधि भी इसके विरोध में हैं।