मध्य प्रदेश के उज्जैन में बंद की अफवाह फैलने के बाद पुलिस व प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर से लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर अलर्ट जारी कर दिया है।

पैगंबर मुहम्मद को लेकर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद बवाल और अफवाहों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में अज्ञात शख्स के द्वारा सोशल मीडिया पर रैली निकालकर उज्जैन बंद की अफवाह फैलाई गई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर से लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि शहर काजी से साफ किया कि उज्जैन बंद की बात सिर्फ अफवाह है।

पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद देश के कई इलाकों में हिंसा की खबरें आई तो उज्जैन में भी शहर बंद का फेक मैसेज वायरल होने लगे। अफवाह को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की, वहीं वह खुद बेगम बाग और तोपखाना जैसे क्षेत्रों में भ्रमण पर निकल पड़े। दरअसल यह मैसेज एक स्थानीय नेता के द्वारा वायरल किया गया था, जिसे लेकर नेता ने माफी भी मांग ली। इस मैसेज में लिखा था कि शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद उज्जैन बंद रहेगा और लोग रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए तोपखाना, केडी गेट, छत्री चौक सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।

शहर काजी ने दी सफाई
दूसरी ओर शहर काजी खलिकुर्रहमान ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने किसी प्रकार की रैली अथवा ज्ञापन का कार्यक्रम नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डालकर अफवाह फैलाई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल बताया कि सोशिल मीडिया पर कुछ भ्रामक मैसेज वायरल हुए थे, जिसमे बंद का आह्वान किया गया था। इसबीच असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत ना कर दें, इसलिए शहर में सतर्कता के चलते अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *