सरगुजा जिले में जमीन दलालों ने जमीन खरीदने की मंशा से संपर्क में आई विवाहित महिला के साथ रेप किया। उसे जमीन और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। युवक ने पीड़िता को शादी करने का झांसा भी दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर थाना क्षेत्र की आदिवासी विवाहित युवती ने कोतवाली थाने में तीन माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहचान खैरबार रोड़ घुटरापारा निवासी अमित सोनी से हुई थी। वह जमीन खरीदना चाहती थी। अमित सोनी उसे जमीन दिलाने के नाम पर साथ में घूमाता था। जमीन दिखाने के बाद अमित युवती को खाना खिलाने के लिए लॉज में ले गया और लॉज में उसके साथ रेप किया। शादी करने का ​​​​​​दिया ​झांसा रिपोर्ट में युवती ने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली जा रही थी तो अमित सोनी ने उसे शादी करने का झांसा देकर रोक लिया। बाद में पता चला कि अमित सोनी पहले से विवाहित है तो उसने अलग रखने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। जमीन और नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी अमित सोनी ने भटगांव में जमीन दिलाने के नाम पर महिला के स्वामित्व की जमीन बेचकर पैसा खुद रख लिया। महिला के मकान के दस्तावेज और ऋण पुस्तिका भी रख लिया। अमित सोनी ने युवती से 2 मोबाइल और 1 टीवी भी फाइनेंस करा लिया। विवाहित महिला के सास-ससुर को भी अमित सोनी ने जमीन दिलाने का झांसा दिया और उनके नाम पर लोन निकलवाकर पैसे अपने पास रख लिए। विवाहिता को नौकरी लगाने का झांसा देकर भी पांच लाख रुपए ले लिया। पीड़िता ने कुल 25 लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। फरार आरोपी गिरफ्तार कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने मामले में धारा 376(2) एन, 420, 506 बी, 384 आईपीसी और एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5) का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अमित सोनी (32) निवासी घुटरापारा को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *