गुरुवार को भी रायपुर में कारोबारी समूह सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के ठिकानों इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कारोबारी समूह के घर-दफ्तर पर पहरा दे रखा है। इस ग्रुप से जुड़े कमीशन एजेंट और दूसरे छोटे व्यवसाइयों को भी जांच के दायरे में रखा गया है। विभाग के अफसरों को इस समूह के द्वारा टैक्स चोरी किए जाने का इनपुट मिला था। दो दिनों से इसकी जांच अफसर कर रहे हैं। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा अफसर शामिल हैं। छापे की ये कार्रवाई रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई और आंध्रप्रदेश के कुछ शहरों मंे भी चल रही है। रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गौदाम,कमीशन एजेंट्स के ऑफिस और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम ऑटोमोबाइल शोरुम में जांच की जा रही है। ये कंपनी प्रदीप और पुरुषोत्तम अग्रवाल नाम के कारोबारियों की है। करोड़ों रुपए कैश और गोल्ड मिलने की चर्चा
इस कार्रवाई को लेकर कहा जा रहा है कि आयकर अफसरों को 1.5 करोड़ रुपए और बड़ी मात्रा में गोल्ड मिला है। हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की पुष्टि आयकर विभाग के अफसरों ने नहीं की है। छापेमारी के दौरान अंदर-बाहर आते-जाते अफसर मीडिया के किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। खबर है कि अफसरों को कुछ बैंक लॉकर्स की जानकारी मिली, उन लॉकर्स में क्या है इसकी भी जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि जांच एक दिन और चल सकती है। एक साथ 10 से ज्यादा जगहों पर सर्चिंग
बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाइट और सिल्वर गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे हैं। दस्तावेजों की जांच चल रही है। हालांकि आयकर विभाग ने इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। खबर है कि गोंदिया, काकीनाडा सहित 22 स्थानों पर आयकर छापेमारी की गई है।
