प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर भर्ती के तहत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। दस्तावेज अपडेट नहीं होने की वजह से वर्ष 2021 में आवेदन करने वाले कई उम्मीदवार इस प्रक्रिया से बाहर हो गए थे। उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए नहीं बुलाया गया ​था। अब इन्हें जानकारी अपडेट करने के लिए एक अवसर और दिया गया है। वे 21 से 27 दिसंबर तक अपने दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों में 595 पदों पर प्रोफेसरों की भर्ती होगी। इसके लिए वर्ष 2021 में आवेदन मंगाए गए। उम्र विवाद समेत अन्य की वजह से एक महीने में ही यह भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। दोबारा अगस्त 2024 में प्रक्रिया शुरू हुई और फिर से आवेदन मंगाए गए। जो उम्मीदवार पूर्व में यानी 2021 में आवेदन कर चुके थे उन्हें भी अपने दस्तावेजों को अपडेट करना था। नवीनतम फोटो लगानी थी। हस्ताक्षर अपलोड करना था। लेकिन कई उम्मीदवारों ने आवेदन को अपग्रेड नहीं किया। नया फोटो नहीं लगाया। इस वजह से उन्हें दस्तावेज सत्यापन में शामिल नहीं किया गया। इसे लेकर उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी को ज्ञापन देकर दस्तावेज सत्यापन में शामिल करने का अनुरोध किया। अब सीजीपीएससी की ओर से इन उम्मीदवारों को फिर से दस्तावेज अपडेट करने का अवसर दिया गया है। 30 विषयों के लिए हो रही भर्ती
प्रोफेसर भर्ती कुल 30 विषयों के लिए हो रही है। 10 से 17 दिसंबर तक 13 विषय जैसे, अंग्रेजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन हो चुका है। 17 विषय जैसे, राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोलॉजी, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए दस्तावेज सत्यापन की तारीख अभी तय नहीं है। इन विषयों डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन जनवरी में होने की संभावना है। जनवरी में लिए जा सकते हैं इंटरव्यू
कुल 595 पदों पर प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके लिए 1546 दावेदार हैं। भर्ती के लिए परीक्षा और साक्षात्कार होगा या सिर्फ इंटरव्यू होगा। यह अभी तय नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि सिर्फ इंटरव्यू होगा। यह अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जा सकता है। 13 विषयों का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है। उधर, 17 विषय में एलाइड विषय तय करने के लिए कमेटी बन चुकी है। यह कमेटी इस महीने रिपोर्ट देगी। जिन विषयों का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है उनका पहले इंटरव्यू होने की संभावना है।
रविवि में प्रोफेसर भर्ती आवेदन 17 तक
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 51 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन 17 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसमें सबसे अधिक पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। इसकी संख्या 31 है। जबकि प्रोफेसर के 8 और एसोसिएट प्रोफेसर के 12 पद हैं। जिन विषयों के लिए भर्ती निकली है उसमें भूगोल, समाजशास्त्र व सामाजिक कार्य, मानव विज्ञान, भाषा व साहित्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी, गणित, सांख्यिकी, रसायन, भू-विज्ञान, दर्शन एवं योगा, लाइफ साइंस, इनवायरमेंटल साइंस, सेंटर फॉर बेसिक साइंस में भौतिकी, रसायन, गणित व जीव विज्ञान शामिल है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *