बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्रशासन ने ड्रॉप एंड गो और प्रीमियम पार्किंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम यात्रियों के लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की भी शिफ्टिंग कर दी गई है, जो प्लेटफॉर्म से काफी दूर है। पहले जीआरपी कार्यालय के सामने दोपहिया वाहनों की पार्किंग थी, जहां से यात्री आसानी से गेट नंबर 2 के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते थे। पार्सल कार्यालय के सामने की पार्किंग भी बंद कर दी गई है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों की कारें और बाइक अभी भी स्टेशन के सामने पार्क की जा रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सुस्कर विपुल विलास राव के मुताबिक, 392 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को पार्किंग से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी होगी। पूर्व जेडयूआरसीसी सदस्य वी रामाराव ने बताया कि बिलासपुर जोन से रेल यात्री सुविधा कमेटी में कोई सदस्य नामित नहीं होने के कारण यात्रियों की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पा रही है। यदि कमेटी में प्रतिनिधित्व होता, तो पार्किंग जैसी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता था।