बारगांव। सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारगांव के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को धान खरीदी केंद्र बारगांव में हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित के लिए हमेशा समर्पित रहने का हर संभव प्रयास करूंगा। किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अध्यक्ष पद ही सेवा के लिए होता है, कोई भी जनप्रतिनिधि हो वह समाज सेवा का ही मुख्य उद्देश्य होता है। भोला शंकर वर्मा ने कहा कि समिति किसानों के हित में ही काम करती है। इस मौके पर ऋषि ठाकुर, देवेंद्र वर्मा, सतीश यादव, समीर वर्मा, अमोला पटेल, समिति प्रबंधक अनिल यादव, खाद इंचार्ज रमेश साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज यादव, दुर्गा पटेल, फत्ते वर्मा, टीकाराम निषाद, यशवंत यादव, मयंक अग्रवाल समेत ग्राम मटिया, कोसपातर, बलोदी व मुड़पार के किसान उपस्थित थे।