भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर सालभर आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवति सिंह ने की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिपं सदस्य वंदना राजवाड़े उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य एसी गुप्ता ने की। अतिथियों के स्वागत के बाद प्राचार्य ने कॉलेज की गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत गीत की प्रस्तुति पूजा एवं पंकज के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में खेल के तहत राज्य स्तर पर फुटबॉल में योगेश कुमार, मिताली, रेशमी, कबड्डी में आरती, क्रिकेट में कृष्णा राजवाड़े एवं एथलेटिक्स में योगेश कुमार को उत्कृष्ठ खिलाड़ी 2024 के सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं कॉलेज स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसकी शुरूआत पुष्पांजलि पांडेय ने सत्यम- शिवम- सुन्दरम गीत की प्रस्तुति से की। एकल नृत्य में संजना राजवाड़े कथक, कृति सिंह, माही पंकज, नैंसी कश्यप व प्रीति ठाकुर ने फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं रश्मीक कौर सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा संगीता यादव ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।