छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने विभिन्न नाम निर्देशन केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के लिए डाटा सेंटर तहसील पेंड्रा रोड में स्थापित केंद्र का निरीक्षण किया, जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य से जानकारी ली। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय पेंड्रा रोड और पेंड्रा में जनपद सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने सरपंच और पंच पद के लिए सारबहरा, नेवसा, अमरपुर, नवागांव, कोटमीकला और कुदरी कलस्टर पंचायतों में चल रहे नाम निर्देशन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदाता सूची काउंटर, नाम निर्देशन संधारण पंजी और नामांकन शुल्क रसीद बुक की जांच की। उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों को सुरक्षित रखने और प्रतिदिन शाम को जनपद पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा चन्द्राकर भी मौजूद रहीं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक जिले के प्रवास पर
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए प्रेक्षक बनाया गया है। सिन्हा जिले के प्रवास पर हैं। वे नगर पालिका परिषद गौरेला, नगर पालिका परिषद पेंड्रा एवं नगर पंचायत मरवाही में चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सिन्हा लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस पेंड्रारोड में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नंबर 94252 50060 है। प्रेक्षक से मिलने का समय सुबह 9 से 10 निर्धारित है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *