गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। कोई भी कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना न तो छुट्टी पर जा सकेगा और न ही मुख्यालय छोड़ सकेगा। जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने यह आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और राज्य सरकार के उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान रखा है। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के छुट्टी पर जाता है या मुख्यालय छोड़ता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला प्रमुख और कार्यालय प्रमुख की होगी। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।