छत्तीसगढ़ के सोनहत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 की तैयारियां जोरों पर हैं। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में बताया गया। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने ट्रेनिंग कार्यक्रम में निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग रहकर अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मियों पर कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण आगामी पंचायत चुनावों के सफल और निष्पक्ष संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।