मनेंद्रगढ़ | सिख समाज के 10वें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री साधसंगत में लुधियाना से आए भाई रामिंदर सिंह रागी जत्था के द्वारा गुरुवाणी व शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। प्रकाश पर्व पर 6 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री साधसंगत में मुख्य कार्यक्रम होंगे।