देवरबीजा । ग्राम बीजा में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। जहां स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिसमें देशभक्ति गीत गाते हुए गांव का भ्रमण किया। पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक चिंतामणि साहू ने झंडा रोहण। वहीं प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक धुर्वे, सेवा सहकारी समिति बीजा में प्राधिकृत अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने झंडा रोहन किया। साथ ही ग्राम पंचायत भवन ने सरपंच गायत्री देवी ठाकुर, हाईस्कूल में प्रभारी प्राचार्य भुवाल ने ध्वजारोहण किया। संस्था प्रमुख भुवाल ने कहा कि 26 जनवरी भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। देवरबीजा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में शाखा प्रबंधक जीवन सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। सेवा सहकारी समिति में संजीव तिवारी, सेवा सहकारी समिति सल्धा में प्राधिकृत अध्यक्ष बिशन साहू ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सेवा सहकारी समिति डंगनिया, में रामकुमार साहू ने, देवरबीजा पंचायत में सरपंच सुनीता नोहर देवांगन ने ध्वजारोहण किया। देवरबीजा. क्षेत्र में संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।