भास्कर न्यूज| धमतरी धमतरी जिले में चोर गिरोह सक्रिय है। शहर में कोतवाली थाना के बाजू पोस्ट ऑफिस में हुई 6.68 लाख की चोरी के 2 आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। संभवत: चोरी का 22 दिसंबर को खुलासा होगा। इधर दूसरी ओर 19 दिसंबर की रात केरेगांव थाना क्षेत्र के कुकरेल चौक में 4 दुकानों का ताला तोड़कर करीब 24 हजार की चोरी की। 2 अन्य दुकानों का भी शटर तोड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस चोरों को ढूंढ रही है। बीते 19 दिसंबर की रात कुकरेल में 4 दुकानों में चोरी हो गई। केरेगांव थाना में चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी अशोक दास मानिकपुरी ने दर्ज कराई। कुकरेल के बस स्टैंड में अशोक होटल के नाम से होटल है, जहां शटर को आधा उठाकर गल्ला में रखे 11 हजार 500 रुपए की चोरी हो गई। कुकरेल के ही सेवक होटल से 5 हजार रुपए, निषाद कृषि केन्द्र से 7 हजार तथा भवानी सेलून से 550 रुपए मिलाकर 24 हजार 50 रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने एक मोबाइल शॉप व एक गोदाम का भी शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अशोक दास की रिपोर्ट पर चोर पर धारा 331-4, 305-ए के तहत एफआईआर की। संभवत: आज पुलिस करेगी चोरी का पर्दाफाश इधर, सिटी कोतवाली थाना के बाजू डाक घर में 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी पखवाड़ेभर पहले हुई है। इस घटना में शामिल चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की जांच में बाहरी गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। संभवत: 22 दिसंबर को पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी के आरोपियों का खुलासा होगा।