टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। दिन के शुरू में भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। लेकिन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। वहीं तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। लेकिन अंतिम 16 में उन्हें दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार खेल की बदौलत तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। वहीं पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरीं महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना पहला मैच 5-0 से जीता और क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं। दिन के अंत में बैडमिंटन में पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ओलंपिक की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उन्हें ग्रुप के अंत मैच में नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो से हार झेलनी पड़ी।